बाराबंकी: निर्वाचन प्रशिक्षण में 191 कार्मिक अनुपस्थित, सीडीओ ने दिए कार्यवाही के निर्देश।

बाराबंकी में पूर्व निर्धारित कार्यकम/तिथि के अनुसार आज दिनांक 10.04.2021 को त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन -2021 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु लगाये गये पीठासीन अधिकारी , मतदान अधिकारी – प्रथम , मतदान अधिकारी – द्वितीय , मतदान अधिकारी – तृतीय का प्रशिक्षण कार्यक्रम राजकीय इण्टर कालेज ऑडीटोरियम बाराबंकी में आयोजित किया गया , जिसमें प्रथम पाली में पार्टी संख्या 1801 से 2250 तक ( 1800 कार्मिक ) द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जाना था जिसमें कुल 111 कार्मिक अनुपस्थित रहे । इसी प्रकार द्वितीय पाली समय 2.00 बजे से 5.00 बजे तक आयोजित प्रशिक्षण में पार्टी संख्या 2251 से 2700 ( 1800 कार्मिकों ) के प्रशिक्षण में कुल 80 कार्मिक अनुपस्थित रहे । इस प्रकार दोनों पालियों में कुल 191 कार्मिक प्रशिक्षण गायब/अनुपस्थित रहें , जिसपर मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी ( प्रशिक्षण ) द्वारा रोष प्रकट करते हुए अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्व निहित प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही हेतु विभागाध्यक्ष को सूची प्रेषित कर निर्देशित किया गया है । साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि यदि अनुपस्थिति के सम्बन्ध में कोई विभागाध्यक्ष द्वारा कोई उचित कारण प्रस्तुत नहीं नहीं किया जाता है तो सम्बन्धित कार्मिक के विरूद्व सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्यवाही की जायेगी । सर्वप्रथम जी 0 आई 0 सी 0 ऑडीटोरियम में विस्तृत प्रशिक्षण के उपरान्त जी 0 जी 0 आई 0 सी 0 के 36 कमरों में 40-40 की संख्या में मतदान कार्मिकों को भेजकर 36 मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से प्रशिक्षित कराया जा रहा है जिससे पूरी मतदान प्रकिया के बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी हो सके । साथ ही मतदान कार्मिकों को विभिन्न प्रपत्रों को भरा जाना एवं अन्य बारीकियों के बारे में जिला विकास अधिकारी द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुए पूर्ण निष्ठा के साथ मतदान सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया । कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान सुश्री एकता सिंह मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी ( प्रशि ० ) , भोलानाथ कनौजिया , परियाजना निदेशक , जिला ग्राम्य विकास अभिकरण , सुश्री गरिमा सिंह जिला प्रशिक्षण अधिकारी , आशीष पाठक , प्रवक्ता – भौ ० वि ० व अन्य समस्त सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – नीतेश मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *