बाराबंकी: नो स्मोकिंग डे पर पुलिस अधीक्षक ने दिलाई शपथ! अधिकारी एवम कर्मचारी रहे मौजूद

बाराबंकी: हर साल मार्च महीने के दूसरे बुधवार को नो स्‍मोकिंग डे मनाया जाता है,इसे मनाने का मकसद लोगों को धूम्रपान छोड़ने के लिए जागरुक करना है।

नो स्मोकिंग डे के अवसर पर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा पुलिस कार्यालय में उपस्थित लोगों को व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं जन स्वास्थ्य की दृष्टि से धूम्रपान,तम्बाकू का सेवन न करने तथा अपने कार्यालय,शहर,गांव को धूम्रपान एवं तम्बाकू मुक्त बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने कहा कि तंबाकू से शरीर को काफी नुकसान होता है, धूम्रपान करने से फेफड़ो में समस्या आती है एवं श्वशन तंत्र पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है एवं धूम्रपान से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारिया भी होती इसलिए स्वस्थ रहने के लिए धूम्रपान अथवा किसी भी प्रकार के तम्बाकू पदार्थो का सेवन नही करना चाहिए

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अवधेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी  मनोज कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी सदर रामसूरत सोनकर, क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *