बाराबंकी: पंचायत प्रत्याशियों के चयन हेतु शिवसेना कार्यालय पर हुई बैठक।

बाराबंकी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले के शिवसैनिक बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे पंचायत प्रत्याशियों के चयन हेतु आज सोमैय्या नगर में शिवसेना कार्यालय पर बैठक आहूत की गई।

बैठक में शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने हरख ब्लाक की पंचायत बरौली मलिक से शिवसेना जिला वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान की पत्नी नीलम सिंह चौहान को ग्राम प्रधान प्रत्याशी ,फतेहपुर ब्लाक की पंचायत टांडा निज़ाममली से ग्राम प्रधान पद पर कुर्सी विधान सभा प्रभारी कमलेश कुमार राजपूत,रामनगर ब्लाक की पंचायत सिरौली कलां क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वितीय पद पर जिला मीडिया प्रभारी कौशल कुमार शुक्ला तथा रामनगर ब्लाक के पंचायत मीतपुर से क्षेत्र पंचायत पद पर शिवसेना जिला उप प्रमुख सूरज कुमार जायसवाल का आवेदन पर संस्तुति करते हुए प्रत्याशी घोषित किया।

इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने बताया कि शिवसेना त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शिवसेना समर्थित प्रत्याशी मैदान में उतार रही है पार्टी के बैनर से जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम प्रधान पद पर प्रत्याशी खड़े करेंगी। जिसके लिये आवेदन प्राप्त हो रहे हैं शीघ्र ही अन्य प्रत्याशी घोषित किये जायेंगे साथ जो भी शिवसेना के बैनर से चुनाव में प्रतिभाग करने को इच्छुक हैं उनका भी स्वागत है। बैठक का संचालन जिला प्रधान महासचिव पं संजय शर्मा ने किया।

इस बैठक में शिवसेना वरिष्ठ जिला उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान, व्यापार सेना जिला प्रमुख सुशील जायसवाल उर्फ बबलू,विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख पं दिव्य प्रकाश पाठक , शिवसेना जिला उप प्रमुख सूरज जायसवाल, शिवसेना जिला मीडिया प्रभारी कौशल कुमार शुक्ला, जिला पार्टी प्रवक्ता सुनील मिश्रा सागर,रामसनेहीघाट तहसील प्रभारी फूल चंद्र वर्मा,कुर्सी विधान प्रभारी कमलेश राजपूत उपस्थित रहे।

रिपोर्ट–नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *