बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर साईकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना।

बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी) के अवसर पर स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया एवं इस अवसर पर उपस्थित समस्त लोगों को एकता, अखण्डता, अहिंसा, समरसता, स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

वामा सारथी के तत्वाधान में रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी में राष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी) स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित साईकिल रैली को पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। साईकिल रैली में प्रथम स्थान मोहित कुमार (अजमुद्दीन असरफ इस्लामिया इण्टर कॉलेज बाराबंकी), द्वितीय स्थान रामजी यादव (अजमुद्दीन असरफ इस्लामिया इण्टर कॉलेज बाराबंकी) व तृतीय स्थान सनी (जी0आई0सी बाराबंकी) को प्राप्त हुआ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया एवं इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा युवा क्लब का गठन किया गया, जिसमें नीतेश प्रताप को अध्यक्ष, गौरव मिश्रा को उपाध्यक्ष, मुदित पाल को महामंत्री, आकाश कनौजिया को मंत्री एवं शिवेन्द्र सिंह, सुधीर शर्मा, अमन कुमार, मानग नेगी, अनुराग मिश्रा एवं नवनीत को सदस्य नामित किया गया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आर0एस0 गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव, क्षेत्राधिकारी लाइन्स/सदर रामसूरत सोनकर एवं प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार मिश्रा उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *