बाराबंकी: पुलिस द्वारा अन्तरजनपदीय गिरोह के 06 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार।

बाराबंकी।जनपद में घटित चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आर0एस0 गौतम के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश कुमार दूबे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मसौली के नेतृत्व में चोरों/लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था ।

इसी क्रम में दिनांक-16.01.2021 को मैनुअल इंटेलिजेंस व सर्विलांस के आधार पर 06 शातिर चोर निजाम वारिस पुत्र हुसैन निवासी मो0 कटरा मजरे मसौली थाना मसौली जनपद बाराबंकी,मो0 मेहरोज पुत्र मो0 शरीफ निवासी मसौली थाना मसौली जनपद बाराबंकी,मो0 खलील पुत्र अली अहमद निवासी मस्ताननगर थाना मसौली जनपद बाराबंकी,मो0 शरीफ उर्फ बोदे पुत्र ताज मोहम्मद निवासी मस्ताननगर थाना मसौली जनपद बाराबंकी,मो0 आरिफ पुत्र मो0 जलील निवासी मसौली थाना मसौली जनपद बाराबंकी और मो0 जैद पुत्र अब्दुल रौफ निवासी नालापार दक्षिणी थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को कस्बा मसौली से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण के कब्जे से विभिन्न स्थानों पर की गयी चोरी का सामान तीन अदद गैस सिलेण्डर, एक अदद बैट्रा, जनरेटर इंजन के पार्ट्स, एक अदद नल का हत्था, 2150/- रूपये नकद, एक अदद चोरी की साइकिल एवं एक अदद चाकू व एक अदद तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना मसौली पर मु0अ0सं0-13/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम व मु0अ0सं0-14/2021 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तगण का एक संगठित गिरोह है । यह लोग रात्रि में घूमकर देखते थे और रात्रि में 04 से 05 बजे के बीच जहां मौका मिलता था छोटे-छोटे सामान जैसे- गैस सिलेण्डर, साइकिल, नल का हत्था आदि चोरी कर लेते थे और इनके द्वारा उसे बेचकर मिलने वाले पैसे से अपनी नशे आदि आवश्यकताओं की पूर्ति की जाती है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र प्रसाद शर्मा, व0उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह, उ0नि0 प्रमोद कुमार पाल,हे 0का0 रामनरायन सिंह, का0 मनोज कुमार यादव, हे0का0चालक फतेहबहादुर वर्मा, का0 ज्ञान प्रताप सिंह थाना मसौली जनपद बाराबंकी शामिल रहे।

रिपोर्ट – नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *