बाराबंकी।दिनांक 12.10.2020 को दाल से लदी डी0सी0एम0 नम्बर-यूपी 79 टी 3785 जो जनपद जालौन से रूदौली जनपद अयोध्या की तरफ जा रही थी बाराबंकी बाईपास असैनी के पास 03 अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा लूट ली गयी । जिसके सम्बन्ध में वादी की सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-853/2020 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया।
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत रहमान ट्रेडिंग राईस मिल से अभियुक्त रोहन अमान पुत्र रामकुमार निवासी चिलौकी थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर मौके से झाड़ियों में 200 बोरी लदी खड़ी डी0सी0एम0 व 20 बोरी पास के गोदाम से कुल 220 बोरी दाल बरामद करके अभियुक्त को जेल भेजा गया था। इस घटना में कुल 06 अभियुक्त प्रकाश में आये थे,जिनमें से 05 अभियुक्त पूर्व में ही गिरफ्तार किये जा चुके थे, परन्तु अभियुक्त मो0 रफीक अहमद पुत्र असगर अली निवासी सफदरगंज थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी फरार था जिस पर 5000 रु का पुरस्कार भी घोषित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा उक्त फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर कड़े निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आरएस गौतम के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक-14.01.2021 को अभियुक्त मो0 रफीक अहमद पुत्र असगर अली निवासी सफदरगंज थाना सफदरगंज जनपद बाराबकी को चौपुला मोड़ थाना कोतवाली नगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-60/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर पंकज कुमार सिंह,व0उ0नि0 सतीश कुमार सिंह,का0 इन्द्र कुमार व का0 विनय कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी शामिल रहे।
रिपोर्ट -सरदार परमजीत सिंह