बाराबंकी: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पशु तस्कर को किया गिरफ्तार, तमंचा कारतूस व अन्य उपकरण बरामद।

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने के लिए सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज सुधीर कुमार सिंह द्वारा पुलिस टीम के साथ बांसा जाने वाली रोड मुश्कीनगर के पास चेकिंग की जा रही थी कि प्रातः एक सेन्ट्रो कार नम्बर-यूपी 32 बीबी 2109 आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो सेन्ट्रो कार में सवार लोगों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गयी, जिसमें एक पशु तस्कर सोनू पुत्र लतीफ मास्टर निवासी कजियाना थाना सतरिख जनपद बाराबंकी घायल हो गया और उसके दो साथी मौके से भागने में सफल रहे, अपराधियों द्वारा की गयी फायरिंग में आरक्षी अरूण कुमार थाना सफदरगंज भी घायल हो गये। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर , एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर, दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, एक अदद सेन्ट्रो कार नम्बर-यूपी 32 बीबी 2109, एक अदद बांका, दो अदद चाकू व एक लकड़ी का ठीहा बरामद हुआ । घायल पशु तस्कर व आरक्षी उपरोक्त को तत्काल उपचार हेतु सीएचसी बड़ागांव भेजा गया।

अभियुक्त सोनू उपरोक्त थाना सफदरगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-55/21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 379 भादवि में वांछित अपराधी है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सफदरगंज पर मु0अ0सं0 65/2021 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 66/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया है ।

रिपोर्ट–सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *