बाराबंकी: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जयंती पर कृषि गोष्ठी, प्रदर्शनी एवं प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण।

बाराबंकी।पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयन्ती के अवसर पर सुशासन दिवस के अन्तर्गत जनपद के  समस्त विकास खण्डों में आज पूर्वान्ह 10ः00 बजे से कृषि गोष्ठी, प्रदर्शनी एवं प्रधानमंत्री,भारत सरकार के उद्बोधन का सजीव प्रसारण कराया गया। मुख्य अतिथियों के साथ कृषि एवं सम्वर्गीय विभागों के जनपदस्तरीय अधिकारियों, सम्बन्धित विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारियों के साथ ही भारी संख्या में क्षेत्रीय कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

विकास खण्ड बंकी का कार्यक्रम राजकीय इण्टर कालेज, बाराबंकी के आॅडिटोरियम में उपेन्द्र सिंह रावत सांसद, बाराबंकी की अध्यक्षता एवं अवधेश श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष भाजपा बाराबंकी की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जनपद बाराबंकी के जिलाधिकारी डा0 आदर्श सिंह, पुलिस अधीक्षक अरविन्द चतुर्वेदी, मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम, उप कृषि निदेशक अनिल कुमार सागर, जिला विकास अधिकारी के0के0 सिंह, उपजिलाधिकारी नवाबगंज अभय कुमार पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी बंकी,सहित भारी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।

सांसद द्वारा कृषकों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने, जैविक खाद के प्रयोग एवं बर्मी कम्पोस्ट की उपयोगिता के बारे में अवगत कराते हुये बताया गया कि सरकार लगातार कृषकों के उत्थान हेतु प्रयासरत है। कृषकों का स्तर ऊपर उठाने एवं कृषि निवेशों की व्यवस्था हेतु पर्याप्त धनरशि की उपलब्धता हेतु ही प्रधानमंत्री,भारत सरकार के स्तर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का प्रारम्भ किया गया है जिसके अन्तर्गत कृषकों को प्रत्येक 03 माह पर रू0 2000/- की किस्त उनके बैंक खातों में सीधे प्राप्त हो रही है। कृषकों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण भी देखा गया।

रिपोर्ट–सरदार परमजीत सिंह /नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *