बाराबंकी: भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) युवा शाखा मंजीठा में बालिका विकास एवं पौराणिक पुरनिया तालाब सुंदरीकरण में जुड़ेगी।

बाराबंकी। आज भारतीय किसान यूनियन( भानु गट) के रोहित द्विवेदी युवा जिलाध्यक्ष, दुर्गेश पांडेय, बंटी शुक्ला, अमरदीप सिंह पदाधिकारियों द्वारा ग्राम मंजीठा में जागो-री-जागो निःशुल्क संचालित बेटियों की ऊंची उड़ान आओ बनाये शिक्षित व संस्कारित बेटियाँ केंद्र का भ्रमण किया।

उक्त के क्रम में उपस्थित 45 बेटियों को जो खेलकूद का आनंद ले रही थी। सभी को सूक्ष्म जलपान वितरण कर ग्रामीण क्षेत्र में महिला शिक्षा को बढ़ावा मिले, निःस्वार्थ भाव से संस्थापक चन्द्र प्रकाश के साथ बातकर सेवा निवृति के बाद अपनी पेंशन की राशि से बेटियों में निःशुल्क शिक्षा और कम्प्यूटर ज्ञान दिए जाने के प्रति किये जा रहे प्रयासों के प्रति सराहना की।

और भविष्य में समय समय पहुंचकर बेटियों को शिक्षा में प्रोत्साहन एवं धार्मिक स्थल नाग देवता मंदिर के निकट पौराणिक पुरनिया तालाब के शेष तीनों ओर सीढी निर्माण और इसके आस पास तथा हैदरगढ़ रोड से मन्दिर तक पहुंचने वाले दोनों मार्गो पर सघन वृक्षारोपण कर हरा भरा वातावरण बनाकर सुंदरीकरण का सम्मिलित प्रयास जागो-री-जागो बालिका,महिला टीम के साथ करने हेतु आश्वस्त किया।

इस अवसर पर वालेंटियर सीमा वर्मा,राजिया,ज्योति, लक्ष्मी, रीतू व सोमा भी उपस्थित रही।

रिपोर्ट–अंकित वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *