बाराबंकी: यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता का जिलाध्यक्ष ने फूल मालाओं से किया स्वागत।

बाराबंकी। समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड, बाराबंकी के कार्यकर्ता पवन यादव को लखनऊ के 1090 चौराहे पर पुतला-दहन करने पर पुलिस द्वारा जेल भेजे जाने के उपरांत आज रिहा होने के बाद यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष शाफ़े जुबेरी की अगुवाई मे तथा निवर्तमान प्रदेश सचिव, यूथ ब्रिगेड दानिश सिद्दीकी की उपस्थिति मे फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया गया।

स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड शाफे जुबेरी ने कहा कि आज प्रदेश में मां, बहने सुरक्षित नहीं है, हर तरफ जंगलराज कायम है, प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, हर अधिकारी नेता बनकर भ्रष्टाचार में लिप्त होकर प्रदेश को खोखला कर रहा है !
निवर्तमान प्रदेश सचिव, यूथ ब्रिगेड दानिश सिद्दीक़ी ने कहा कि प्रदेश में अमन और चैन क़ायम हो इसके लिए अखिलेश यादव की विकासवादी सरकार बनाने के लिए हर समाजवादी को कमर करनी होगी।

स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूथ ब्रिगेड के जिला महासचिव रोहित कश्यप, देवा के सभासद मोहम्मद रिजवान (रिज्जू), यूथ ब्रिगेड के जिला  मीडिया प्रभारी सलमान वारसी ,बाबागंज  कुर्सी के यूथ ब्रिगेड के नेता अर्जुन यादव, पवन यादव के पिता श्री लाल जी यादव यूथ ब्रिगेड नेता सादत सरकार , शुभम शर्मा, दहाब, अज़हर, मो सहाब, अमित सिंह, दीपक कश्यप, अंकित यादव, आकाश यादव, अजय यादव, ज़ीशान, सन्तोष गौतम आदि ने  फूल माला पहनाकर यूथ ब्रिगेड के  पवन यादव व उनके पिता लाल जी यादव का भव्य स्वागत किया गया।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *