*डीएम उदय भानु और एसडीएम अजय द्विवेदी के प्रयास से बेहतर और सुव्यवस्थित होगा बाराबंकी शहर, लागू होगी नई महायोजना, नए मास्टर प्लान लागू होने से मिलेगी बड़े शहरों जैसी सुविधाएं,आईएएस अजय के वीडियो स्टेटमेंट के साथ इंडियन ओपिनियन के लिए देवव्रत शर्मा और आदित्य यादव की खास रिपोर्ट..*

देखिए आईएस अजय द्विवेदी का वीडियो स्टेटमेंट

युवा आईएएस अजय द्विवेदी लगातार बाराबंकी जनपद के लिए उत्कृष्ट लोक सेवक साबित हो रहे हैं l सिरौलीगौसपुर तहसील को सुव्यवस्थित रूप में शासन की मंशा के अनुसार जन सेवाओं शासकीय और प्रशासनिक कार्यों के बेहतर निष्पादन के मानकों को उपलब्ध कराते हुए आई एस ओं का प्रमाण पत्र दिलाने के बाद अजय द्विवेदी अब बाराबंकी के नगरीय क्षेत्र और समूचे नवाबगंज तहसील क्षेत्र के कायाकल्प में जुटे हैं l दशकों से अतिक्रमण और अवैध कब्जे से जूझ रहे शहर और तहसील के ग्रामीण इलाकों में जोरदार अभियान चलाने वाले अजय द्विवेदी ने बाराबंकी जिला मुख्यालय के नगरीय क्षेत्र के कायाकल्प का बड़ा अभियान शुरू किया है l जिले के डीएम उदय भानु के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एसडीएम सदर अजय द्विवेदी ने जिले में लागू मास्टर प्लान यानी महायोजना में व्यापक सुधार का प्रस्ताव शासन को भेजा है l जिसके तहत न सिर्फ बाराबंकी जिले के शहरी क्षेत्र का आकार 2 गुना होगा बल्कि जिले को चौड़ी सड़कें खुले हुए चौराहे पार्क और तमाम जनउपयोगी आवश्यक सुविधाएं भी मिलेंगेl

जिले के नए मास्टर प्लान के मुताबिक बाराबंकी शहर आधुनिक सुविधाओं जैसे बड़े शहरों के रूप में विकसित किया जाएगा और जन सामान्य को भी आवश्यक सुविधाएं मिलेंगीl

महायोजना में संशोधन से लाखों शहर वासियों को मिलेगी बड़ी राहत नियमित होंगे अवैध इमारतें और अवैध कालोनियोंl

लोक कल्याणकारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए जिला प्रशासन और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अजय द्विवेदी ने महायोजना में संशोधन के साथ साथ पुराने अवैध कालोनियों और अवैध निर्माणों के नियमितीकरण का भी रास्ता खोल दिया है l आवासीय और व्यवसायिक जरूरतों के लिए घर मकान दुकान का निर्माण कराने वाले लोगों को अब कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ेगा और शासन द्वारा निर्धारित शुल्क देकर वह अपने निर्माणों को नियमित करा सकेंगेl

अजय दिवेदी आईएएस ,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बाराबंकी

विकास कार्यों के लिए जिला प्रशासन को मिलेगा करोड़ों का राजस्वl

हजारों अवैध इमारतों के नियमितीकरण से जिला प्रशासन को बड़े पैमाने पर राजस्व मिलेगा शुरुआती दौर में ही एसडीएम अजय द्विवेदी के प्रयासों से नवाबगंज तहसील क्षेत्र में विनियमित क्षेत्र को लगभग डेढ़ करोड़ का राजस्व मिल चुका है ,जो कि शहर में विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा और नई महा योजना लागू होते ही भारी भरकम राजस्व की उपलब्धता होगी जिससे शहरी क्षेत्र का विकास और सुंदरीकरण आसानी से हो सकेगाl

जनसामान्य सामान्य का जीवन स्तर बेहतर हो और उनकी समस्याओं का हो तीव्र निस्तारण

युवा आईएस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अजय द्विवेदी ने बताया की उनका पूरा प्रयास है कि जन सामान्य को प्रशासन की ओर से सभी सेवाएं और सुविधाएं कम से कम समय में उपलब्ध कराई जा सके उनकी शिकायतों का शीघ्र वितरण कर उन्हें संतुष्ट किया जा सके और उन्हें एक अच्छे नगर में रहने का एहसास हो सकेl