बाराबंकी: विकास और सद्भाव के रास्ते पर चलकर ही होगा देश प्रदेश का भला – विधायक गौरव रावत

रिपोर्ट – आदित्य कुमार,

बाराबंकी: “समाजवादी पार्टी शुचिता की पक्षधर है और मानती है कि विकास और सदभाव दोनो के साथ से ही देश व प्रदेश को प्रगति की ऊँचाइयों पर ले जाया जा सकता है,सेक्टर व बुथ की मजबूती से ही बड़ी से बड़ी लड़ाई लड़ी जा सकती है”।

उक्त विचार आज विधानसभा जैदपुर के अन्तर्गत सिद्धौर चौराहे पर विधानसभा कार्यालय में सेक्टर प्रभारियों के बीच विधायक गौरव कुमार रावत ने व्यक्त किये।


श्री गौरव रावत ने सिद्धौर ब्लाक के सेक्टर प्रभारियों को पार्टी का झण्डा व टोपी देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया और आगे कहांकि हम लोग चुनाव के समय अपने सेक्टर व बुथ प्रभारी के सहारे एक बड़ी लड़ाई लड़ते है, आप सभी लोग हमारे साथ हो इस लिए मैं पूरी विधानसभा के हर ब्लाक के सेक्टर प्रभारियों से अलग-अलग मिलकर 2022 की रणनीति तैयार कर रहे हूँ, आप लोग अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से हमें सीधे अवगत कराते रहे। हम अपने जो सीमित संसाधन है उनसे उनको हल करने का प्रयास करेगे।

समाजवादी पार्टी के नौजवान विधायक गौरव रावत ने कहा कि, आप सभी लोग एक होकर समाजवादी पार्टी की मद्त करें तभी हम लोग 2022 में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगे।

उक्त अवसर पर मुख्य रूप से रामदेव यादव पूर्व चेयरमैन, विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद  उबेद शानू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र वर्मा पप्पू, जिला उपाध्यक्ष कामता प्रसाद यादव, ब्लाक अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, नगर अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रतिनिधि मोहम्मद रिजवान संजय, मक्षनदर रावत, अखिलेश वर्मा, मोहम्मद जावेद, मनोज वर्मा, पिन्टू, मोहित यादव, बलराम यादव समेत आदि लोग उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *