बाराबंकी: विपक्ष के हर दांव को सेवा कार्यों से बेअसर करेगी भाजपा- रामचंद्र कनौजिया

बाराबंकी।भाजपा कार्यालय पर ‘कोविड-19 की चुनौती और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संकट से मुकाबला करता राष्ट्र’ विषय पर एक सेमिनार मंगलवार को आयोजित की गई। भाजपा कार्यालय पर सेमिनार को प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी रामचन्द्र कनौजिया ने बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित किया।वर्चुअल माध्यम से जुड़े पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से मुखातिब प्रदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए फैसलों, प्रबंधन आदि की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा ने कोरोना काल में राजनीति की परिभाषा बदल दी।उन्होने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री द्वारा देश में पूर्ण लाकडाउन लगाने, पहली और दूसरी लहर के दौरान मजबूत किए गए स्वास्थ्य ढांचे, गरीब-जरूरतमंदों की मदद के लिए उठाए गए कदम और फिर टीकाकरण अभियान आदि का उल्लेखन किया।

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री योगी की सराहना करते हुए कहा कि खुद संक्रमित होते हुए भी मुख्यमंत्री कोविड प्रबंधन में लगे रहे और ठीक होते ही प्रदेश के कई जिलों का दौरा करके कोरोना को काबू में किया। प्रदेश मंत्री ने कहा कि भाजपा ने कोविड काल में राजनीति की परिभाषा को बदल दिया। साथ ही कहा कि कोरोना काल में विपक्ष ने भ्रम का वातावरण पैदा किया। विपक्ष, खासकर समाजवादी पार्टी समाधान की जगह भ्रम फैलाने के रिसर्च में लगी हुई थी जिसे भाजपा के सेवा कार्यो ने बेअसर कर दिया।सेमिनार का संचालन सन्दीप गुप्ता ने किया। आभार जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने जताया।इस अवसर पर विधायक बैजनाथ रावत,रचना श्रीवास्तव,सुशील जायसवाल,अरविंद मौर्य,विजय आनन्द बाजपेई,प्रमोद तिवारी,विजय श्रीवास्तव,सीए अश्विनी श्रीवास्तव, रोहित सिंह व सभी मण्डल अध्यक्ष एवं आईटी व सोशल मीडिया विभाग के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

प्रदेश मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने टेस्ट,ट्रैक और ट्रीट का अनुकरणीय दृष्टिकोण अपनाया।दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन के भंडारण को कई गुना बढ़ाते हुए जल,थल और आकाश तीनो माध्यमो से ऑक्सीजन की आपूर्ति देश भर में सुनिश्चित की।रेमडे सिविर जैसी जीवन रक्षक दवाईयों का उत्पादन बढ़ा।पीएम केयर्स के तहत 50 हजार वेंटिलेटर,डेढ़ लाख ऑक्सीजन सिलिंडर,अनाथ हुए बच्चों को मासिक वजीफा और दस लाख रुपये प्रदान करने जैसे कई जनहित निर्णयों ने कोविड प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई।

रिपोर्ट- मोहित शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *