बाराबंकी: सीडीओ की अध्यक्षता में कोविड-19 एवं विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक।

बाराबंकी: प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार संचारी रोगों तथा दिमागी बुखारों पर प्रभावी नियंत्रण व इनके त्वरित सुचारू इलाज हेतु मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट लोक सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों के संपन्न हुए प्रशिक्षण विभिन्न विभागों से प्राप्त माइक्रोप्लान संचारी रोग नियंत्रण अभियान के 1 जुलाई को लॉन्च गतिविधि पर चर्चा डेंगू रोगी माह 1 से 31 जुलाई तक मनाए जाने पर चर्चा की गई। जिसमें 01 जुलाई 2021 से 31 जुलाई 2021 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं 12 जुलाई 2021 से 25 जुलाई 2021 तक चलने वाले दस्तक अभियान व संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार के प्रभावी नियंत्रण व कार्यवाही हेतु द्वितीय अन्तर्विभागीय बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी संचारी रोग नियंत्रण हेतु अपने विभागों द्वारा संपादित की जाने वाली गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालन करें। उन्होने यह भी कहा कि इस दौरान स्वच्छता, साफ-सफाई सहित वेक्टर जनित वातावरण को समाप्त करने आदि गतिविधियां की जायेगी। वैश्विक बीमारी कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग अपनाने के साथ ही अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें ताकि कोविड-19 को फैलने से रोका जा सके।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशाओं द्वारा घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोग के प्रति जागरूक करेंगी, इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री एंव आशा सम्भावित कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए लोगों को कोविड से बचाव हेतु भी जानकारी देंगी। दस्तक के दौरान आशा अपने किये गये कार्यो की सूचना प्रतिदिन भरकर ए0एन0एम0 को उपलब्ध करायेंगी। स्वास्थ्य आई0सी0डी0एस0/पंचायत/नगर निकाय सम्बन्धित विभाग के संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिये सम्बन्धित विभाग आगे आकर कार्य को पूरा करे। सभी विभागों का मास्टर प्लान प्राप्त हो गया है। उसी के अनुरूप सभी विभाग आगे आकर कार्य करें।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि संचारी रोगों व दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित, सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान में आशा व आंगनबाड़ी साथ मे अनिवार्य रूप से भ्रमण करे, यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के दौरान जन जागरूकता कार्यक्रम, एण्टी लार्वा व फाॅगिंग कराई जायेगी। इसके साथ ही विभिन्न प्रचार माध्यमों से मच्छरों से बचाव हेतु घरों की खिड़की, दरवाजों पर जाली लगाने व सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने तथा वेक्टर जनित वातावरण को समाप्त करने की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइड लाइन का अनुपालन कराते हुए कार्यक्रम का संचालन कराया जाए। उन्होने निर्देश दिया कि संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार से सम्बन्धित रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जनपद, ब्लाक तथा पंचायत व ग्राम स्तरों पर विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनायें।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी , अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण एवं प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *