बाराबंकी: सम्पत्ति को लेकर पिता की हत्या करने वाले बेटे व बहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर, भेजा जेल।

बाराबंकी।सम्पत्ति के विवाद में पिता की हत्या कारित करने वाले बेटे व बहू को गिरफ्तार करने में थाना फतेहपुर पुलिस को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

वादी श्री रणधीर सिंह (ग्राम चौकीदार) पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी ग्राम फतहापुर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी ने दिनांक 26.11.2020 को थाना फतेहपुर पर लिखित सूचना दिया कि गांव के मनोज कुमार ने सम्पत्ति के विवाद को लेकर अपने पिता श्रीराम की गला रेत कर हत्या कर दी। उक्त सूचना के आधार पर थाना फतेहपुर पर मु0अ0सं0 459/2020 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम मनोज कुमार पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आर0एस0 गौतम के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर योगेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

प्रभारी निरीक्षक फतेहुपर संजय मौर्य के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन कर आज अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र स्व0 श्रीराम एवं विवेचना के दौरान प्रकाश में आई अभियुक्ता अमिता देवी उर्फ किरन पत्नी मनोज कुमार निवासीगण ग्राम फतहापुर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को जरखा पुल थाना फतेहपुर से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त मनोज कुमार ने पूछताछ में बताया कि वह मृतक श्रीराम का इकलौती संतान है। उसके पिता श्रीराम के पास कुल 17-18 बीघा खेत था, जिसमें से उन्होने मनोज को जीवन निर्वाह हेतु मात्र एक बीघा खेत दिया था। मृतक श्रीराम द्वारा पूर्व में 03-04 बीघा खेत बेचा जा चुका है एवं वर्तमान में खेती पर बैंक व अन्य माध्यमों से कर्ज लेकर अनावश्यक खर्च किया जाता था। जिसको लेकर परिवार के बीच विवाद होता रहता था। मृतक के पिता श्रीराम कर्ज चुकाने के लिए खेती का कुछ और भाग बेचना चाहते थे, जिसका अभियुक्त मनोज व उसकी पत्नी द्वारा विरोध किया जा रहा था। इसी विवाद को लेकर मनोज व उसकी पत्नी द्वारा मिलकर पिता श्रीराम की गला रेत कर हत्या कर दी गई।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य,का0 रिंकू,का0 संदीप सिंह,का0 अर्जुन चौधरी,म0का0 नीतू यादव थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी शामिल रहे।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा / सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *