बाराबंकी: 25 टन सरसों बिहार ले जाते समय रास्ते में बेच देने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बाराबंकी।दिनांक 19.09.2019 को सुधीर कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व0 रामशंकर निवासी मोहल्ला कचेहरान 2 थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी (श्रीवास्तव रोड लाइन्स ट्रान्सपोर्ट के मालिक) द्वारा थाना कोतवाली नगर पर सूचना दिया कि उसके ट्रान्सपोर्ट कम्पनी से व्यापारी सुशील कुमार गुप्ता पुत्र अशोक कुमार गुप्ता निवासी गल्ला मण्डी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी की 25 टन सरसों दिनांक 09.09.2019 को कांटा कराकर मय वैध कागजात प्रदान कर बिहार शरीफ ले जाने के लिए वाहन संख्या ट्रक यूपी 21 ए.एन. 2533 को चालक सूरज कुमार को सुपुर्द कर भेजा गया था । सूरज कुमार जायसवाल द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर व्यापारी की 25 टन सरसों को कूटरचना का सहारा लेकर बेचकर ट्रक को जनपद प्रतापगढ की सीमा में छोडकर खुद को छुपा लिया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु.अ.सं. 846/2019 धारा 379 भादवि बनाम सूरज जायसवाल ट्रक चालक, राकेश जायसवाल ट्रक मालिक पुत्र गण राम प्रसाद जायसवाल निवासी खजुराहट थाना बीकापुर जनपद अयोध्या पंजीकृत हुआ था।

विवेचना से अभियुक्त सन्दीप मिश्रा पुत्र भोलानाथ मिश्रा निवासी ग्राम तिलयानी थाना बीकापुर जनपद अयोध्या व अभियुक्त बृजेन्द्र सिंह उर्फ डब्लू सिंह पुत्र स्व. माता प्रसाद निवासी ग्राम नुवावा बैदरा थाना बीकापुर जनपद अयोध्या के नाम प्रकाश में आये । घटना में प्रयुक्त ट्रक को जिला प्रतापगढ़ की सीमा से पूर्व में ही बरामद किया जा चुका है तथा विवेचना से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा 406/419/420/467/468/471/411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी है । अभियुक्त गण सूरज जायसवाल एवं राकेश जायसवाल एवं संदीप मिश्रा गिरफ्तार/हाजिर अदालत होकर पूर्व से ही जिला कारागार बाराबंकी में निरूद्ध हैं । अभियुक्त बृजेन्द्र सिंह उर्फ डब्लू सिंह निवासी ग्राम नुवावा बैदरा थाना बीकापुर जनपद अयोध्या फरार चल रहा था ।

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा आज अभियुक्त बृजेन्द्र सिंह उर्फ डब्लू सिंह निवासी ग्राम नुवावा बैदरा थाना बीकापुर जनपद अयोध्या बाराबंकी को चौपुला बाईपास गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 20 अदद खाली प्लास्टिक की बोरियाँ व व्यापारी की बेची गयी सरसों से प्राप्त रूपयो में से शेष बचे हुए 4700 रूपये नकद बरामद हुआ।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर पंकज कुमार सिंह,उ0नि0 सुधीर कुमार यादव,का0 दूधनाथ सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी शामिल रहे।

रिपोर्ट -नितेश मिश्रा / सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *