बाराबंकी: 300 ग्राम अवैध मारफीन व 60 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार!

बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में अभियान चलाकर गिरफ्तारी/बरामदगी करने का निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिया गया है, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में शातिर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है उक्त के क्रम में विभिन्न थाना स्तर पर अवैध मार्फीन एवम स्मैक के साथ 2 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।

प्रभारी निरीक्षक जैदपुर के नेतृत्व में थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मो0 सलमान पुत्र मो0 असलम निवासी टिकरा उस्मा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को ग्राम टिकरा मुर्तजा से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में अभियुक्त के पास से 300 ग्राम मारफीन बरामद हुई। उक्त सम्बन्ध में थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0 198/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक सतरिख के नेतृत्व में थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रमेश कुमार पुत्र स्व0 साहबदीन निवासी लोनापुर नई आबादी थाना चिनहट जनपद लखनऊ को ग्राम मोहम्मद से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में अभियुक्त के पास से कुल 60 ग्राम अवैध स्मैक व मोटर साइकिल स्पेलण्डर प्लस यूपी 32 सीआर 1691 बरामद हुई, बरामद मोटर साइकिल को एमवी एक्ट में सीज किया गया । इस सम्बन्ध में थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 155/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *