मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग, रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप।

फतेहपुर,04 सितम्बर । प्रयागराज-कानपुर रेल मार्ग से गुजर रही गुड्स ट्रेन में शुक्रवार की सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक कोयला लोडेड मालगाड़ी के एक वैगन में कोयला का धुआं निकलने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आया और फैजुल्लापुर रेलवे स्टेशन पर तकरीबन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। रेल प्रशासन के मुताबिक घटना आला सुबह की है। उक्त मालगाड़ी को फैजुल्लापुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर रोका गया और ओएचई तार की लाइन काटी गई। वहीं सूचना के बाद पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने वैगन के नीचे स्थल तक पानी से आग को बुझाया।

मिली जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर रेलवे स्टेशन से गुजर रही गुड्स ट्रेन कानपुर की ओर कोयला लोड कर फैजुल्लापुर के रास्ते से जा रही थी। तभी स्टेशन के पास पहुँची वैगन से धुआं निकलते देखा गया, जिसके बाद फैजुल्लापुर स्टेशन के ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर को सूचना दी गई और तत्काल फैजुल्लापुर स्टेशन मास्टर ने ट्रेन रोककर मय स्टाफ घटना स्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना तत्काल जिला रेल प्रशासन को दिया। वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग में काबू पाया। जिसके बाद रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली।वैगन में आग लगने के कारण दोनों दिशाओं में अन्य ट्रेनों की आवाजाही इस दौरान थमी रही।

फतेहपुर से मनीष पाल की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *