बाराबंकी।भाजपा सरकार और संगठन के मुखिया आज जिले में दो विधानसभाओं की जनसभा को सम्बोधित करेंगे।सीएम और प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है।बुधवार की शाम तक भाजपा कार्यालय में जिला प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया।सभी विधान सभा संयोजको से फोन करके वाहनों एवं अन्य व्यवस्था की जानकारी ली।मुख्यमंत्री योगी जैदपुर के हरख मण्डल एवं बाराबंकी विधानसभा अंतर्गत जीआईसी ऑडिटोरियम में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे एवं कई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
सीएम के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह भी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।कार्यकर्ताओं से भी रूबरू होंगे।प्रदेश मंत्री ने बताया कि प्रत्येक विधानसभाओं से समर्थक एवं कार्यकर्ता हजारों की संख्या में जनसभा में शामिल होंगे।बताया कि सीएम की जनसभा से विधानसभा चुनाव में माहौल बनेगा।सीएम और प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जोश भरेंगे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश,सांसद उपेंद्र रावत,जिपं अध्यक्ष राजरानी रावत,सुधीर कुमार सिंह सिद्धू,अवधेश श्रीवास्तव,संतोष सिंह,कपिल कुसुमेश,गुरुशरण लोधी,अरविंद मौर्य,विजय आनंद बाजपेई, प्रमोद तिवारी,करुणेश वर्मा, दिनेश वैश्य,रोहित सिंह,स्वराज सौरभ रावत,रामेश्वरी त्रिवेदी, व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा