यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग ने 1.8 करोड़ विद्यार्थियों को लॉक डाउन में भी पढ़ाने का बनाया अनोखा प्लान, देखिए खबर!

रिपोर्ट – दीपक मिश्रा

उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने कहा है कि बेसिक शिक्षा विभाग अपने 1.8 करोड़ विद्यार्थियों को लॉक डाउन में भी बेहतर शिक्षा देने के लिए कृतसंकल्प है और इसके लिए विभाग आकाशवाणी दूरदर्शन के साथ-साथ दीक्षा एप और सैकड़ों व्हाट्सएप ग्रुप की मदद से बेहद सरल ऑनलाइन ई लर्निंग तकनीक को विकसित कर  कर चुका है और इस तकनीक को गांव गांव के प्राथमिक विद्यालय से जुड़े हुए छात्रों छात्राओं और उनके अभिभावकों को पहुंचाया जा रहा है।

द इंडियन ओपिनियन से बातचीत करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के चलते सभी के लिए लॉक डाउन यानी बंदी का पालन करना आवश्यक है और ऐसे में प्रदेश में फैले डेढ़ लाख से भी ज्यादा विद्यालयों से संबंधित 1.8 करोड़ विद्यार्थियों को लॉक डाउन की अवधि में भी उनके पाठ्यक्रम से संबंधित उन्नत शैक्षणिक सामग्री मिलती रहे इसके लिए पूरी व्यवस्था कर ली गई है और बेसिक शिक्षा विभाग के 5:45 लाख अध्यापकों को इसके लिए मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए प्रशिक्षित कर दिया गया है।

इस कार्य में कोई भी असुविधा होने पर विद्यार्थियों के अभिभावक और शिक्षक संबंधित अधिकारियों से संपर्क करके अथवा विभाग की वेबसाइट पर संपर्क करके अपनी जिज्ञासाओं का समाधान कर सकते हैं।

उन्होंने प्रदेश के शिक्षकों से अपील की है की लॉक डाउन के कठिन अवधि को एक बड़ी चुनौती और कुछ नया सीखने और सिखाने के अवसर के रूप में ग्रहण करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *