*यूपी के मुख्यमंत्री के आदेश “सबको मिले न्याय” को ठेंगा दिखा रहे अधिकारी भाई की पुश्तैनी जमीन पर दबंग भाई ने किया कब्जा…सगे भाई ने अपने भाई को जान से मारने की दी धमकी द इंडियन ओपिनियन में सत्यम मिश्रा की रिपोर्ट*

बाराबंकी । जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बड़े-बड़े मंचों से कहते हैं कि पूरे प्रदेश में न्याय व्यवस्था चाक-चौबंद व पटरी पर है, हमारी सरकार में अपराध काबू पर है और लोगों को न्याय मिल रहा है, हमारी सरकार गरीबों, किसान व बेसहारा लोगो के हितों में प्राथमिकता से काम कर रही है , वहीं दूसरी ओर उनके अधिकारी जनता के शोषण में जुटे हैं, वह जनता की समस्या से बेपरवाह है, लोग अधिकारियों के दफ्तर के दर्जनों बार चक्कर लगाने के बाद भी न्याय न मिलने की वजह से सरकार से लोग निराश हो रहे हैं । ताज़ा मामला ग्राम मोहम्मदपुर चंदी सिंह थाना असन्द्रा तहसील हैदरगढ़ निवासी रमेश चंद्र पुत्र संभु दयाल की जमीन गाटा संख्या 28 व 454 पर उसके ही सगे भाई राकेश कुमार ने जबरन कब्जा कर लिया है। प्रार्थी ने जिसकी शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर की जिसका कोई निराकरण अधिकारियों ने नही किया, थाने जाने पर पीड़ित को थाने से भी भगा दिया गया , कही सुनवाई न होने पर हाल ही में पीड़ित ने 17 जुलाई को जिला अधिकारी बाराबंकी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई परंतु अभी तक पीड़ित को न्याय न मिल पाने की वजह से दर दर भटकने को मजबूर है । पीड़ित रमेश चंद्र की दो बेटियां है , जो विवाह योग्य है, पीड़ित रमेश चंद्र उन्हें घर पर अकेला छोड़कर किस प्रकार अपनी समस्या से लड़ रहा है जब की सामाजिक माहौल इतना खराब है और जब उसका ही सगा भाई उसकी जान का दुश्मन बना हो तो अपने स्वार्थवश में अंधा होकर पीड़ित परिवार के साथ कोई भी अप्रिय घटना कारित करा सकता है। सवाल आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा? जब जिम्मेदार अधिकारी ही घटना से जानबूझकर बने है अनजान।