*रायबरेली सदर विधानसभा कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के काफिले पर संदिग्ध लोगों के द्वारा पीछा कर किया गया हमला, यह वही अदिति सिंह है जो हाल ही में राहुल गांधी के साथ शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में आई थी।*

रायबरेली में मंगलवार सुबह कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की गाड़ी का पीछा किया गया. इससे उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. मिल रही जानकारी के मुताबिक इलाके के कुछ दबंग कथित तौर पर अदिति पर हमला करने के इरादे से पीछा कर रहे थे. उधर मामले में उत्तर प्रदेश के डीजीपी कानून व्यवस्था आनंद कुमार ने रायबरेली एसपी से पूरे रिपोर्ट तलब कर ली है. इसके अलावा मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के डीजी मुख्यालय की तरफ से सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.


29 साल की अदिति पांच बार इलाके से विधायक रहे अखिलेश सिंह की बेटी हैं. उन्होंने राजनीति में अपना कदम 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान रखा है. माना जाता है कि वो प्रियंका गांधी की करीबी हैं और पार्टी के नेतृत्व ने उन्हें विधानसभा सीट लड़ने के लिए टिकट दिया था. अदिति ने अमेरिका के ड्यूक विश्वविद्यालय से मैनेजमेंट स्टडी में मास्टर्स की पढ़ाई की हैं.

रायबरेली कांग्रेस पार्टी के लिए सिर्फ़ एक सीट ही नहीं, बल्कि यहां जीत की परंपरा को बनाए रखने की चुनौती भी रही है. कांग्रेस पार्टी में उनकी अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके लिए खुद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की जोड़ी प्रचार करने चुनावी मैदान में उतरी थी. अदिति ने विधानसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी को करीब 90 हजार वोटों से हराया था.

एक बार अदिति सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीर फेसबुक और व्हाट्सएप पर वायरल हो रही थी. दावा ये किया जा रहा था कि तस्वीर में दिखने वाली लड़की से उनकी शादी होने वाली है. 47 वर्षीय राहुल गांधी का नाम जब एक लड़की के साथ जुड़ा तो तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गईं. सोशल मीडिया पर खोज-खोजकर राहुल गांधी की लड़की के साथ तस्वीरें शेयर की जाने लगीं. इसी बीच, तस्वीर में दिखने वाली अदिति सिंह ने इंटरनेट पर चल रहीं तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा था कि ये अफवाह मात्र है अफवाह फैलाने वाले बाज आएं. राहुल गांधी को अपना “भाई” मानती हूं.

अदिति ने सोनिया गांधी के साथ अपने परिवार के सदस्यों की तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि दोनों परिवारों के बीच संबंध काफी पुराने हैं. अफवाहों से तंग आने के बाद उन्होंने ट्वीट कर अपने दुख का इजहार किया था. उन्होंने लिखा, मैं कल से बहुत अधिक परेशान हूं. सोशल मीडिया पर मेरी और राहुल गांधी जी की शादी को लेकर लगातार झूठ फैलाया जा रहा. उन्होंने यह साफ किया कि राहुल गांधी जी उनके ‘राखी’ वाले भाई हैं.
रिपोर्ट -आदित्य यादव