लखनऊ: हज हाउस में बने कोविड हॉस्पिटल का ट्रायल रन हुआ सफल, जल्द शुरू होगी भर्ती।

लखनऊ – हज हाउस में बने एचएएल कोविड-19 हॉस्पिटल का ट्रायल हुआ सफल।
राजधानी लखनऊ के अवध शिल्पग्राम के बाद राजधानी लखनऊ के हज हाउस में 255 बेड का एक और कोविड-19 हॉस्पिटल तैयार हो गया है।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की मौजूदगी में हज हाउस में बनाए गए कोविड-19 का हॉस्पिटल का ट्रायल किया गया। अब हॉस्पिटल कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए तैयार है। जल्द ही मरीजों की भर्ती शुरू होगी।
डीएम ने बताया है कि अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था उपलब्ध है ताकि रोगियों किसी भी प्रकार की असुविधा ना होने पाए।


उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल लेवल-2 व लेवल 3 बेड सुविधाओं से लैस है। उक्त हॉस्पिटल में 25 आईसीयू 100 एच एफ एम सी एवं 130 ऑक्सीजन युक्त बेड हैं।
उन्होंने बताया इस हॉस्पिटल को एचएएल कोविड हॉस्पिटल के नाम से जाना जाएगा। हॉस्पिटल संचालन के लिए H.A.L. एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से एमओयू का हस्तांतरण किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि केयर इंडिया व एनजीओ के माध्यम से डॉक्टर, नर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ सपोर्ट मिल रहा है।


जिलाधिकारी ने बताया कि हॉस्पिटल में होल्डिंग एरिया का भी निर्माण कराया गया है। साथ ही यहां पर भर्ती होने वाले मरीजों की जानकारी उनके परिजनों को उपलब्ध कराने के लिए हेल्प डेस्क भी बनाई गई है।
हेल्प डेस्क से प्रतिदिन दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक परिजन अपने मरीजों का हाल जान सकेंगे।

साथ ही हॉस्पिटल में कोविड रोगियों की मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम के लिए कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है।
यहां पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मरीजों की मॉनिटरिंग की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय भटनागर, उप जिलाधिकारी सरोजनी नगर संतोष कुमार व अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – आर डी अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *