वाहन चोरों पर पुलिस का शिकंजा! गिरोह पर्दाफाश।

◆पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बरामद किए नौ चारपहिया वाहन
◆सर्विलांस/स्वाट टीम और थाना रामसनेहीघाट की संयुक्त कार्यवाही में मिली बड़ी सफलता
◆रेकी कर बनाते थे चार पहिया वाहनों को निशाना,चोरी के वाहनों का बदल देते थे रंग

बाराबंकी: सर्विलांस/स्वाट टीम व थाना रामसनेहीघाट पुलिस द्वारा 5 अन्तरराज्यीय शातिर वाहन चोरो के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी किये गये 09 वाहन बरामद किये है।

एसपी यमुना प्रसाद के निर्देशन में जनपद में पुलिस की कार्यशैली चर्चा का विषय बनी हुई है जहाँ प्रतिदिन नए नए खुलासे कर अपराध पर नियंत्रण करने का पूरा प्रयास पुलिस विभाव कर रहा है जिसका प्रतिफल भी सामने आ रहा है। आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट पंकज सिंह के पर्यवेक्षण में सर्विलांस/स्वाट टीम व थाना रामसनेहीघाट पुलिस संयुक्त टीम द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस व सर्विलांस के आधार पर 05 शातिर अभियुक्तों इन्द्रेश पुत्र बाबूराम यादव निवासी भीखपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, उमेश यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी भीखपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, खादिम पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी पूरे करम पो0 कोटवा थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी, रमेश उर्फ बन्टी पुत्र राकेश कुमार निवासी भाटन का पुरवा थाना कमरौली जनपद अमेठी, सत्तार पुत्र सरीन निवासी चुड़ी मोहल्ला थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को कोटवा सड़क थाना रामसनेहीघाट से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के पास व निशादेही से विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 06 अदद बोलेरो, 01 पिकप (कटा हुआ इंजन) व 02 अदद स्कार्पियो बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0स0 284/2021 धारा 41/411/413/419/420/467/468/471 पंजीकृत किया गया।

एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ पर बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है जिसका सरगना खादिम है। यह गिरोह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, बस्ती, अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर रायबरेली, अमेठी, गोण्डा, बहराइच आदि जनपदों में चार पहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है ।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि अभियुक्तगण पहले अपने चार पहिया वाहन में बैठकर हाइवे के किनारे खड़ी गाड़ियों की रेकी कर गाड़ियों को चिन्हित कर उसका लॉक पेचकस आदि से तोड़ कर गाडियों को चोरी कर लेते है । चोरी की गयी चार पहिया गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नम्बर, इंजन नम्बर, चेचिस नम्बर को हटा देते है और गाड़ियों के रंग को बदल देते है। अभियुक्तगणों के 02 अन्य साथी गोरखनाथ यादव व हरिनाथ यादव पुत्रगण तिलकधारी निवासी ग्राम कलाफतपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ द्वारा गाड़ियों के फर्जी प्रपत्र तैयार कर ग्राहकों को खोज कर काफी कम दामों पर बेच देते है। इस तरह से अभियुक्तगण द्वारा कई घटनाएं गुजरात, महाराष्ट्र आदि अन्य राज्यों में भी कारित की गई है जिनके सम्बन्ध में जानकारी इकट्ठा की जा रही है। अभियुक्त खादिम व इन्द्रेश के विरूद्ध आधा दर्जन से अधिक मुकदमें विभिन्न जनपदों में पंजीकृत है।

अभियुक्तगणों ने माह मई में बोलेरो वाहन नम्बर यूपी 41 वी 6429 अयोध्या हाइवे कोटवा सड़क थाना रामसनेहीघाट के पास से चोरी किया था जिस पर UP 50 BH 6470 नम्बर दर्ज कर उसका रंग सिल्वर से सफेद कर दिया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना रामसनेही घाट में मु0अ0सं0 182/2021 धारा 379 भादवि पंजीकृत है । इसी तरह मार्च माह में बोलेरो UP 41 P 2379 को बुढ़वल थाना रामनगर से चोरी किया गया था तथा UP 50 G 6336 दर्ज कर चेचिस नं0 को ने मिटा दिया था जिसके सम्बन्ध में थाना रामनगर में मु0अ0सं0 102/2021 धारा 379 भादवि पंजीकृत है । माह मई थाना रामसनेहीघाट के कोटवा सड़क रोड पर एक पिकप गाडी UP 41 AT 6718 में चोरी की थी जो कटी हुई हालत में बरामद हुई जिसके सम्बन्ध में थाना रामसनेहीघाट के मु0अ0सं0-255/21 धारा 379 पंजीकृत है । इसी तहर थाना हैदरगढ़ थाना क्षेत्र से UP -36 T 2116 बोलेरो पिकप चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया है।

एसपी ने कहा कि अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सतत प्रयास जारी है, जनपद को भयमुक्त एवं अपराधमुक्त वातावरण देने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है वही पुलिस टीम के अथक प्रयासों से घटना का खुलासा होने पर टीम के उत्साहवर्धन हेतु कप्तान ने 15हजार रु0 इनाम देने की बात कही।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *