विद्या प्रकाशन मेरठ के विशेषज्ञों ने बाराबंकी के सैकड़ों विद्यार्थियों को सिखाएं “विद्यावान” बनने के तरीके! The Indian opinion

बाराबंकी: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ महानगर स्थित विख्यात विद्या प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से विद्या संवाद यात्रा के अंतर्गत संचालित शैक्षिक निर्देशन तथा परामर्श संगोष्ठी वाराणसी गोरखपुर कानपुर और बरेली मंडल के बाद बाराबंकी जनपद के माध्यमिक विद्यालय तक जा पहुंचीl

विद्या शोध एवं विकास प्रकोष्ठ के निर्देशक डॉ जयशंकर आत्रेय ने बताया कि गत वर्ष यात्रा प्रदेश के 200 इंटर कॉलेजों के लगभग 2 लाख विद्यार्थियों का भविष्य सवारने का लक्ष्य लेकर आयोजित की गई थी। इस सत्र में शैक्षिक सम्मेलनों के माध्यम से 500 माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों तक पारस्परिक संवाद स्थापित किया जा रहा है l

डॉक्टर जयशंकर आत्रेय के नेतृत्व में दो अनुभवी वक्ता एवं विशेषक डॉक्टर रोहित खोखर तथा प्रोफेसर राजीव ओबरॉय विद्यालय के प्रांगण में विज्ञान कला और वाणिज्य वर्गों से जुड़े विद्यार्थियों को निर्देशन प्रदान कर रहे हैं, प्रोफेसर राजीव ओबरॉय ने विद्यार्थियों को परीक्षा की सुनियोजित तैयारी करने और अधिकतम अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के सूत्र समझाएं l

उन्होंने 21वीं सदी में शैक्षिक विकास व प्रगति को ध्यान में रखते हुए बच्चों को अपनी आंतरिक क्षमताओं को संगठित करके श्रम करने पर बल दियाl
डॉक्टर रोहित ने शिक्षार्थियों को अपने करियर में संभावित विकल्प चुनने के लिए शैक्षिक परामर्श प्राप्त करने का गुरु मंत्र दिया |

जनपद बाराबंकी में विद्या प्रकाशन मंदिर प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक सौरभ जैन ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए जीवन में गुरु महिमा पर प्रकाश डालते हुए गुरु को भगवान स्वरूप मानने की शिक्षा दीl

संगोष्ठी के समापन पर टॉपर्स बच्चों को सम्मानित भी किया गया, और जनपद के विभिन्न इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को विद्या विभूषण के प्रतीक चिन्ह से अलंकृत किया गया | जिनमें से मुख्य रूप से बाराबंकी जनपद के युग निर्माण इंटर कॉलेज, ग्लोबल इंटर कॉलेज बाराबंकी, साईं इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग, डिवाइन इंटर कॉलेज जैतपुर, द मॉडर्न, और आनंद विहार इंटर कॉलेज के बच्चे और शिक्षक शामिल रहेl जिनमें से प्रतिभाशाली बच्चे, नमन, सुनील, नितिन, गंगासागर पलक अरुण ,हिमांशु, निकले ,श्वेता स्वाति अंजलि ,आदि ,प्रमुख है ।

रिपोर्ट- आदित्य कुमार