विभागीय लापरवाही के चलते बहा गोमती नदी पर बना पीपा पुल –

बाराबंकी: हैदरगढ़ विकासखंड के बाबा टीकाराम धाम स्थित बाजपुरा गांव के पास गोमती नदी के ऊपर बना पीपा का पुल पानी के तेज बहाव से क्षतिग्रस्त होकर बह गया, पुल के टूट कर बहने का कारण पानी का तेज बहाव बताया जा रहा है,

बताया जा रहा है की पीपा पुल बनाने मे विभागीय लापरवाही साफ जाहिर है,
वही पुल के बह जाने से राजस्व प्रसासन का लाखो रूपए का नुकसान भी हुआ है,
पुल के टूट जाने से आम जनमानस को आवागमन मे काफ़ी दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है!

इस रास्ते से लगभग तीस – चालिस गांव के लोग होकर गुजरते है और वही हर हफ्ते मंगलवार को लगने वाला बाबा टीकाराम धाम मेला मे आने वाले श्रद्वालुओ को काफ़ी दिक्कतो का सामना करना पड़ेगा, पुल के टूट जाने से आवागमन पूर्णतया बाधित है !

रिपोर्ट – मनोज मिश्रा मधुरेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *