बाराबंकी: डीएम की अध्यक्षता में बाल सेवा योजना के सुगम संचालन हेतु टास्क फोर्स की बैठक!

बाराबंकी: बाल सेवा योजना के सुगम संचालन हेतु जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डी आर डी ए गांधी सभागार में जिलाधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह की अध्यक्षता में आहूत हुई।

बैठक में कोविड-19 से प्रभावित बच्चों के संरक्षण एवं आर्थिक सहायता हेतु दिशा निर्देश दिए गए कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बच्चों के माता-पिता अथवा दोनों की मृत्यु होने पर बच्चों के भरण-पोषण, शिक्षा, चिकित्सा आदि की व्यवस्था हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आरंभ की गई है। योजना के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक के द्वारा निर्देश दिया गया कि पात्र बच्चों की सूची सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर तत्काल उपलब्ध कराएं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, उपजिलाधिकारी अभय पांडेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य, संरक्षण अधिकारी हरिमोहन पांडे, जिला समन्वयक रुचि शर्मा, नेहा गुप्ता वन स्टॉप सेंटर, सेंटर मैनेजर रूबी श्रीवास्तव, सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद प्रसाद शर्मा मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट बाराबंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *