*विरोधियों को पटखनी देने वाली सांसद प्रियंका रावत ने कबड्डी खेलने वाली दबंग बेटियों को सिखाया जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने का दांव ..*


सांसद ने प्रशस्ति पत्र देकर खिलाड़ियों को किया सम्मानित, अप्रैल में के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय महिला कबड्डी लीग मैच में बाराबंकी जनपद से पायनियर स्कूल की छात्राओं की टीम ने प्रतिभाग किया। अंश वालफेयर द्वारा आयोजित महिला कबड्डी लीग मैच के दौरान स्टेडियम पहुॅचकर सांसद प्रियंका सिंह रावत ने बाराबंकी जनपद की टीम का उत्साहवर्धन किया था,

जिसमें बाराबंकी की बहादुर बेटियों ने 24 जनपदों की टीम में सेमीफाइनल तक जगह बनायी। समापन के उपरान्त पायनियर स्कूल प्रबंधन की ओर से स्वागत एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया। इस बीच प्रधानाचार्या रेखा मिश्र ने सांसद को स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सांसद प्रियंका सिंह रावत को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर स्कूल प्रबंधन एवं प्रतिभागी टीम ने जोरदार स्वागत किया गया। सांसद ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। सांसद ने अपने सम्बोधन के दौरान खिलाड़ियों की हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कबड्डी लीग का स्लोगन ‘हमसे न लो पंगा’ छात्राओं के लिए बिल्कुल सटीक है।

आज कल बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं, चाहे वह राजनीति हो, शिक्षा हो, या फिर स्पोर्ट  बेटियां सबसे आगे हैं। उन्होने कहा कि महिला कबड्डी लीग नारी सशक्तिकरण की दिशा में अत्यंत ही सराहनीय कदम था, पुरूषों के खेल कहे जाने कुश्ती और कबड्डी पर आज बेटियों ने कब्जा कर लिया। सांसद ने आगे कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार लगातार महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, सुकन्या समृद्धि योजना आदि के द्वारा बेटियों को सम्मान एवं अधिकार दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित है तथा ऐसे आयोजनों से सरकार की योजनाओं को बल मिलता है। सांसद ने प्रतिभागी महिला टीम की खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। व्यापार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष के सौजंय से सांसद जी ने महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों को स्पोर्टस किटस् वितरित की गई। सांसद ने छात्रों के साथ सेल्फी भी खिचवाई। इस अवसर पर भाजपा नेता राजेश वर्मा, परिपूर्णानन्द वर्मा, वैभव मिश्रा, बी.के. मिश्र सहित
काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें।