शाहजहांपुर में बेलगाम रईस जादे ने पति पत्नी को कुचला ,जीवन भर के लिए अनाथ हुआ, डेढ़ साल का मासूम ,दिल को दहला देने वाली वारदात छोड़ गई बड़ा सवाल ,छोटी सी उम्र में अनाथ होने वाले मासूम को कौन देगा जीवन का सहारा..द इंडियन ओपिनियन के लिए शाहजहांपुर से मनोज मिश्रा की रिपोर्ट..



शाहजहांपुर में दिल दहला देने वाली खबर ने लोगों को गमगीन कर दिया यहां एक स्कूटी पर सवार दंपत्ति अपने बच्चे को गोद में लेकर जा रहे थे, इसी बीच तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी कार की टक्कर इतनी तेज थी कि पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि डेढ़ साल का मासूम अपनी मां की गोद में सुरक्षित जीवित बच गया हालांकि उसे मामूली चोट आई है लेकिन उसकी जान बचाने की कोशिश में उसके मां और बाप ने अपनी जान गवा दी l स्कूटी सवारों को बेरहमी से कुचलने वाला रईसजादा कार चालक मौके से गायब हो गया l
घटना शाहजहांपुर के थाना निगोही के गुड़गवा इलाके की है घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पति पत्नी और बच्चे को अस्पताल पहुंचाया लेकिन पति और पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई और मासूम बच्चा मामूली रूप से घायल है लेकिन अपने माता पिता के लिए तड़प रहा है l
कार चालक की लापरवाही से युवा दंपति की दर्दनाक मौत हो गई और उनका मासूम बालक जीवन भर के लिए अनाथ हो गया है ऐसे में बड़ा सवाल यह है एक हंसते खेलते परिवार को उजाड़ने वाले रईस जादे के खिलाफ पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई करेगा …और अब जीवन भर अपने मां बाप से दूर हो चुके इस मासूम की परवरिश और आगे की जिम्मेदारी कौन उठाएगाl
पुलिस प्रशासन की लापरवाही और यातायात नियमों के प्रति आम जनता और वाहन चालकों की संवेदनहीनता के चलते आए दिन दुखद सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं जिनमें मासूम अपनी जान गवा रहे हैंl

इंडियन ओपिनियन के लिए शाहजहांपुर से मनोज मिश्रा की रिपोर्ट