सामाजिक सद्भाव एवं समरसता का प्रतीक है मकर संक्रांति और खिचड़ी का पर्व- शिवपाल यादव!

डा0 श्याम सिंह यादव सेवा संस्थान, बाराबंकी के तत्वाधान में महापर्व मकर संक्रान्ति के पावन अवसर पर सामाजिक समरसता का प्रतीक खिचड़ी भोज आयोजित किया गया।

सामाजिक एवं सांस्कृतिक परम्परा का निर्वहन करते हुए, सर्व प्रथम साधू एवं ब्राह्मणों का पूजन एवं दान के पश्चात खिचड़ी भोज प्रारम्भ किया गया। ओजस्विता सामाजिक समन्वय, परस्पर सहिष्णुता एवं भाईचारे की प्रबल भावना आदि गुणों से युक्त यह ’खिचड़ी भोज’ विशिष्ट आनन्द की अनुभूति कराता है। ऊँच-नीच, एवं जातिगत मतभेदों को भुलाकर सभी वर्ग के लोगों ने एक साथ भोजन ग्रहण कर मकर संक्रांति के इस पर्व को सार्थक कर दिया।
इस पावन अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 शिवपाल सिंह यादव जी ने पधारकर अपनी उपस्थिति से इस आयोजन को गरिमा प्रदान की और कहा कि यह पर्व आपसी प्रेम और सद्भाव की दृष्टि से अनूठा है। खिचड़ी सामाजिक सद्भाव एवं समरता का प्रतीक है। इस खिचड़ी भोज में जाति और धर्मगत भेदभाव को परे रखकर मानव मात्र के कल्याण का संकल्प करते हुए खिचड़ी ग्रहण करनी चाहिए।
व्यापारी वर्ग, चिकित्सा क्षेत्र, अधिवक्ता समाज, सामाजिक सेवा से जुड़े लोग, पत्रकारगण, शिक्षक एवं बुद्धिजीवी वर्ग, गरीब, असहाय व वृद्धजनों सहित सभी वर्ग के लोगों नें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संस्थान के महामंत्री डॉ0 विकास यादव ने आये हुए सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित कर संस्थान को दिये जा रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डा0 पी0 एल0 पुलिया सांसद, श्री हरिगोबिन्द सिंह पूर्व सदस्य विधान परिषद, तालिब कोकब, जय कीरत सिंह पूर्व प्रमुख हरख, वसीम राइन, डॉ0 हरनाम सिंह, श्री भारत सिंह यादव अध्यक्ष बार एसोसिएसन बाराबंकी, सुरेन्द्र प्रताप सिंह एडवोकेट, बृजेश दीक्षित एडवोकेट, महेन्द्र प्रताप सिंह, श्री जगत बहादुर सिंह, श्री प्रदीप सिंह, श्री रणधार सिंह सुमन एडवोकेट, श्री एस0डी0 यादव, हिसालबारी किदवई, हुमायुँ नईम खाँ एडवोकेट, पुष्पेन्द्र सिंह एडवोकेट, आशीष यादव एडवोकेट, डा0 शशि, डा0 वीरेन्द्र श्रीवास्तव, बलराम वर्मा प्रधानाचार्य, राम कुमार वर्मा प्रधानाचार्य अध्यक्ष वित्तविहीन अध्यापक संघ, आसिफ जमाल, सहित समाज सेवा से जुड़े सरोज सिंह, अजय कुमार सिंह गुरूजी, सरदार आलोक सिंह, सरदार राजा सिंह, श्री दिनेश शर्मा, राम सेवक यादव, राम प्रगट यादव, रामकैलाश यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

रिपोर्ट – आदित्य यादव