सीतापुर – अमर शहीद परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पांडे की प्रतिमा का थलसेना अध्यक्ष ने रुढा गांव में किया अनावरण।


सीतापुर : सेना अध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणेे आज शुक्रवार को सिधौली तहसील के कमलापुर थाना के रुढा गांव पहुंचे।


जहां पर कैप्टन मनोज पांडे के स्मृति स्थल पर गोरखा राइफल्स द्वारा बनवाई गई प्रतिमा का अनावरण किया।

इस दौरान थल सेना अध्यक्ष ने कहा कि वीर सपूत शहीद कैप्टन मनोज पांडे ने देश को गौरवान्वित किया है। रुढा गांव भी इसका प्रतीक है।


आपको बता दे कि शहीद कैप्टन मनोज पांडे 1999 में कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए थे। लेकिन शहीद होते हुए भी उन्होंने वह कर दिखाया जो सेना का प्रत्येक जवान करना चाहता है।

उनकी शहादत को देश सहित सिधौली तहसील सीतापुर जनपद का बच्चा बच्चा याद करता है। इस अवसर पर थल सेना अध्यक्ष ने उन्हें सलामी दी और इस अवसर पर सेना के अधिकारियों सहित जनपद स्तरीय अधिकारी व क्षेत्रीय नागरिक भी मौजूद रहें।

कैप्टन मनोज पांडे के पिता गोपीचंद व माता मोहिनी पांडे से मिलकर थल सेना अध्यक्ष ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया और इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय रुढा की प्रधानाचार्य अर्चना दीक्षित को ₹100000 का चेक दिया।

रिपोर्ट – आरडी अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *