सीतापुर – पुलिस ने चोरी किए गए माल के साथ 1 शातिर चोर को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय भेजा।

जनपद सीतापुर पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह द्वारा जनपद में चोरी नकब्जनी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन कर क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक को घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।

पुलिस अधीक्षक महोदय के दिए गए निर्देश के क्रम में थाना रामपुर कलां पुलिस टीम द्वारा आज चेकिंग के दौरान अभियुक्त किशोरी पुत्र ननकऊ निवासी ग्राम रमुआपुर थाना रेउसा जनपद सीतापुर को देवकलिया चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है।

जिस पर मुकदमा संख्या 337/2020 तथा मुकदमा संख्या 340/2020 धारा 457/380 थाना रामपुर कलां जनपद सीतापुर से संबंधित एक आधार कार्ड, दो पासबुक, दो साड़ी, एक अदद  मोबाइल सैमसंग कंपनी, 6 अदद सफेद धातु की बिछुआ, 2 जोड़ी पायल सफेद धातु की, ₹13000 तथा दो परात पीली धातु बरामद हुए हैं।

अभियुक्त के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिससे अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। जनपद में अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही इसी प्रकार जारी रहेगी। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक कैलाश यादव, कॉन्स्टेबल धर्मेश कुमार, कॉन्स्टेबल पंकज भाटी शामिल रहें।

रिपोर्ट – रामेश्वर दयाल अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *