सीतापुर – पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने सीतापुर के शीर्ष अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
आपको बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने जिलाधिकारी विशाल भरद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें कोरोना संक्रमण से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि जिले के भीड़भाड़ वाले इलाकों में कोविड हेल्पडेस्क की स्थापना कर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग एवं सैनिटाइज कराने की प्रक्रिया तेजी से अपनाई जाए।
उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रिपोर्ट – आरडी अवस्थी