*सेक्स बर्थ रेशियो में गुणात्मक सुधार, बेटियों में वृद्धि होने पर पूरे प्रदेश से इटावा डीएम को भारत सरकार ने दिया सम्मान ! The Indian Opinion*

उत्तर प्रदेश का इटावा जनपद पूरे प्रदेश में एकलौता जनपद बन गया है जिसे भारत सरकार ने इस बात के लिए सम्मानित किया है कि इटावा में बेटियों की जन्म दर बढ़ रही है जिसकी वजह से यहां बेटियों की संख्या में वृद्धि हुई है और स्त्री पुरुष अनुपात में भी सुधार हो रहा है।

आज दिनांक 06/09/19को दिल्ली के द अशोक होटल चाणक्यपुरी में मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा जिलाधिकारी इटावा जे बी सिंह को sex ratio at birth पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया।

जहां 2014/15 मे इटावा का SRB 887 था वहीं 2018/19 में बढकर 939 हो गया।

गौरतलब है कि देश के कई जनपदों में बेटियों की संख्या काफी कम होती जा रही है जो कि अपने आप में एक चिंता का विषय है। भारत सरकार लगातार इस बात के लिए विशेष अभियान चला रही है की बेटियों को जन्म से लेकर उनकी शिक्षा-दीक्षा तक प्रोत्साहन दिया जाए इसके लिए देश में कन्या भ्रूण हत्या पर भी प्रभावी रोक लगाई गई है और बेटियों के जन्म पर कई प्रोत्साहन योजनाएं भी चलाई जा रही हैं।

रिपोर्ट – देवव्रत शर्मा