हरदोई: वर्ष 2021-22 हेतु जनपद हरदोई के लिए संभाव्यता ऋण योजना (पीएलपी) की पुस्तक का विमोचन किया गया

हरदोई ।विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार, डीडीएम नाबार्ड मोहम्मद खालिद के सहयोग से वर्ष 2021-22 हेतु संभाव्यतायुक्त ऋण योजना (पीएलपी) की कार्य योजना का विमोचन किया गया।

उन्होने बताया कि इसके अन्तर्गत वर्ष 2021-22 के लिए प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र की कुल संभाव्यता रू0 5137.77 करोड़ आंकी गयी है, जोकि पिछले वर्ष के सापेक्ष 2.46 प्रतिशत अधिक है। पीएलपी वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत फसली ऋण रू0 2972.36 करोड़ अथवा कुल कृषि हेतु रू0 3941.68 करोड़ की संभाव्यता आंकी गयी है।

सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योगो के लिए रू0 671 करोड़ की संभाव्यता एवं शिक्षा के लिए रू0 39.60 करोड तथा आवास के लिए रू0 335.16 करोड़ की संभाव्यता का आंकलन किया गया है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, जिला अग्रणी प्रबन्धक वी0एन0 शुक्ला, डीसीएनआरएलएम विपिन चौधरी सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- शिवहरि दीक्षित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *