हाथरस के सियासी ड्रामे का पटाक्षेप एसपी समेत सात अधिकारियों को सीएम योगी ने किया निलंबित!

हाथरस में पालिका की बेरहमी से हत्या के मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही और संवेदनहीनता बरतने के आरोप में हाथरस के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर स्थानीय पुलिस के सीओ इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निलंबित कर दिया है।

गौरतलब है कि हाथरस में पिछले दिनों एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई परिजनों का आरोप है कि दुष्कर्म के प्रयास में हत्या की गई वहीं इस मामले में फॉरेंसिक जांच के बाद यह बात सामने आई कि बालिका के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ था ना ही उसकी जबान काटी गई थी जबकि मीडिया के कुछ हिस्सों में या खबर चलाई जा रही थी कि बालिका के साथ गैंगरेप हुआ और उसकी जुबान भी काटी गई । वहीं विपक्षी दलों ने भी गैंगरेप और जुबान काटने की बात को लेकर कई दिनों से सियासी हंगामा मचा रखा है ।

उत्तर प्रदेश में 2022 में चुनाव होने वाले हैं इसलिए कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने के लिए विपक्षी दलों ने इस मामले में बड़ा हंगामा किया

जिला प्रशासन की लापरवाही और संवेदनहीनता को देखते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने एक्शन लिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *