*हरदोई जिले के 5 होनहारों ने पीसीएस जे परीक्षा पास कर, क्षेत्र का नाम किया रोशन। THE INDIAN OPINION*

उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन अर्थात पीसीएसजे परीक्षा 2018 में हरदोई जिले के 5 होनहार बने जज।

जिले के कोतवाली शहर के मोहल्ला अशराफ टोला निवासी नावेद अख्तर,कछौना कोतवाली के समसापुर निवासी आयुषी गोश्वामी,माधौगंज थाना इलाके के मोहल्ला पूर्वी पटेलनगर निवासी जितेंद्र प्रताप सिंह,मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गोसवा निवासी इशिता पटेल,पिहानी के कस्बा निवासी ऋचा अवस्थी ने पास की परीक्षा।

सिविल जज में चयन होने से गांव वालों में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके गांव व कस्बा के बेटों व बेटियों ने नाम रोशन किया। वहीं जिले की तीन बेटियां अन्य प्रतियोगी छात्रों के लिए प्रेरणादायी बन गई है। इस मौके पर परिजनों व ग्रामीणों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस कड़ी परीक्षा में तीन चरणों के बाद 610 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

रिपोर्ट – आलोक मिश्रा