बाराबंकी: पुलिस द्वारा कार्यशाला का आयोजन कर आमजन को साइबर अपराध एवं उससे बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद के निर्देशन में प्रभारी साइबर सेल रमाकान्त भारती के नेतृत्व में साइबर सेल टीम द्वारा यूनीसेफ व चाइल्ड लाइन टीम से समन्वय स्थापित कर थाना मसौली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सभा मदारपुर में प्राथमिक विद्यालय में साइबर क्राइम जागरूकता हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं, टीचिंग स्टाफ व गांव की महिलाओं सहित आमजन को जागरूक किया गया।
साइबर सेल बाराबंकी पुलिस टीम द्वारा विद्यालय में उपस्थित समस्त लोगों को सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग्स से खुद को सुरक्षित करने, अपना बैंक खाता या कोई निजी डिटेल शेयर न करने, लॉटरी स्कैम जैसे ईमेल, मैसेज और फोन कॉल का जवाब न देनें एवं अनवेरिफाइड/अज्ञात स्रोतों से ऐप्स डाउनलोड करने से बचनें आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
साइबर अपराध की शिकायतों की रिपोर्ट हेतु गृह मंत्रालय के राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (https://cybercrime.gov.in) एवं टोल फ्री नम्बर 155260 पर तुरन्त कॉल करने के सम्बन्ध में भी विस्तृत रूप से बताया गया। इसी के साथ-साथ महिलाओं व बच्चियों को शासन-प्रशासन द्वारा महिला उत्थान हेतु चलाई जा रही विभिन्न नीतियों/कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही 1090(वूमेन पॅावर लाइन), 181(महिला हेल्प लाइन), 1076(मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 112(पुलिस आपातकालीन सेवा), 108(एम्बुलेंस सेवा), एवं 102(स्वास्थ्य सेवा), 1098(चाइल्ड हेल्प लाइन) की उपयोगिता के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा एवं परमजीत सिंह