थाईलैंड में अंधाधुंध फायरिंग में 35 लोगों की मौत हो गई. एक चाइल्ड डे केयर पर हुए हमले से लोग सहम उठे. इस बीच हमले में कई बच्चों की मौत की खबर सामने आने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. पूरे थाईलैंड में मातम पसरा है. ताजा जानकारी के मुताबिक आरोपी हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली है. इस दौरान आरोपी की भी मौत हो गई. मरने वालों में 24 बच्चे और उनके दो टीचर भी शामिल हैं |
हमलावर निकला पूर्व पुलिस अधिकारी जानकारी के मुताबिक मृतकों में बच्चे और वयस्क दोनों शामिल हैं। लोकल पुलिस ने अपने एक बयान में कहा कि बंदूकधारी एक पूर्व पुलिस अधिकारी था और एक तलाशी चल रही थी। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सभी एजेंसियों को कार्रवाई करने और अपराधी को पकड़ने के लिए सतर्क कर दिया है। इससे पहले 2020 में भी एक संपत्ति विवाद से नाराज एक सैनिक ने कम से कम 29 लोगों की हत्या कर दी थी। उक्त घटना में 57 लोग घायल भी हुए थे।