इटावा जनपद में दिनांक 5/6/.12.2020 को जिओ कंपनी की सर्वर से बदमाशों ने तीन करोड़ रुपए की कीमती सामग्री लूट की थी इस घटना को लेकर प्रदेश स्तर पर काफी चर्चा हुई थी।
जिसके बाद इटावा के एसएसपी आकाश तोमर ने घटना के खुलासे के लिए एसओजी और सिविल लाइन पुलिस की टीम को ऑपरेशन की जिम्मेदारी सौंपी थी।
एसएसपी इटावा आकाश तोमर के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए लूटा गया माल भी बरामद कर लिया है
जिसके बाद इस जटिल मामले के त्वरित खुलासे के लिए अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने एसएसपी इटावा को प्रशस्ति पत्र देते हुए इटावा पुलिस की टीम को ₹200000 का नगद इनाम भी देने की घोषणा की थी।
अपर मुख्य सचिव के द्वारा ईनाम की धनराशि इटावा पुलिस को भेज दी गई जिसे एसएसपी आकाश तोमर ने टीम के सदस्यों में वितरित कर दिया।
अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रदत प्रशस्ति पत्र और नगद इनाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के हाथों प्राप्त करके इटावा पुलिस के अधिकारियों और जवानों में प्रसन्नता और मनोबल का विस्तार हुआ है।
रिपोर्ट ब्यूरो इटावा