अयोध्या में चल रहे मेले की वजह से अयोध्या की सीमा से लगे सभी जनपदों में अयोध्या की ओर जाने वाली भारी यातायात को रोका गया है या फिर डायवर्ट किया गया है।
यातायात प्रबंधन में लापरवाही के चलते लखनऊ फैजाबाद नेशनल हाईवे पर भीषण जाम का माहौल बन गया है,बड़ी संख्या में ट्रक हाईवे पर रोक दी गई है छोटे वाहन भी हाईवे पर फस गए हैं तमाम लोग अपने परिवारों के साथ गाड़ियों मेंफंसे हुए हैं और स्थानीय निवासियों से मदद मांग रहे हैं ।
उचित ट्रैफिक डायवर्जन और यातायात पुलिसकर्मियों की पर्याप्त तैनाती किए बगैर ट्रैफिक रोके जाने की वजह से हाईवे पर बुरी तरह अव्यवस्था फैल गई है बाहरी इलाकों से आने वाले लोग सबसे ज्यादा परेशान है,क्योंकि उन्हें पहले से हाईवे बंद होने की जानकारी नहीं थी और ट्रकों के भीषण जाम की वजह से ऐसे लोग ना तो आगे जा पा रहे हैं और ना ही वापस जा पा रहे हैं।
रिपोर्ट – आदित्य यादव