नहीं रहीं एक्ट्रेस तबस्सुम, 78 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन-
हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस तबस्सुम का निधन हो गया है. तबस्सुम 78 साल की थीं. शुक्रवार देर शाम को तबस्सुम को कार्डियक अरेस्ट हुआ था, जिसकी वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया. साल 1947 में तबस्सुम गोविल ने बेबी तबस्सुम के नाम से अपने करियर की शुरुआत की थी.
तबस्सुम को खास लोकप्रियता उनके शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ से हासिल हुई थी.