सिद्धू मूसेवाला के बाद अब एक और पंजाबी सिंगर की मौत हो गई है। पंजाब के लोकप्रिय गायक निर्वैर सिंह ऑस्ट्रेलिया में एक भीषण कार दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी है। पुलिस ने निर्वैर सिंह के साथ हुए हादसे के बारे में बताते हुए हुए कहा कि, मेलबर्न में मंगलवार को तीन गाड़ियों में आपस में टक्कर हो गयी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दो बच्चों के पिता निर्वैर एक सेडान कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे, मेलबर्न के पास अचानक उनकी कार हादसे का शिकार हो गई है।
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा गलत तरीके से ड्राइविंग करने और तीन गाड़ियों के आपस में टकराने की वजह से हुई।
निर्वैर सिंह माई टर्न एल्बम के गाने ‘तेरे बिना’ से मशहूर हुए थे। निर्वैर सिंह अपना करियर बनाने के लिए 9 साल पहले ऑस्ट्रेलिया में शिफ्ट हुए थे। निर्वैर सिंह के दो
बच्चे हैं। इस मामले में पुलिस ने जांच करना शुरू कर दिया है
घटना डिगर्स रेस्ट में बुल्ला-डिगर्स रेस्ट रोड पर हुई। इस पूरे मामले में 23 साल के एक शख्स को गिरफ्तार कर उसे आरोपी बनाया गया है। हादसे के बाद निर्वैर जिस कार में सवार थे उसने एक जीप को टक्कर मार दी। निर्वैर सिंह की मौत की खबर सुनते ही उनके फैन परिवार और दोस्तों को झटका लगा है। पंजाबी सिंगर गगन कोकरी ने निर्वैर सिंह की मौत पर दुख जताते हुए पोस्ट किया।
ब्यूरो रिपोर्ट ‘द इंडियन ओपिनियन’