पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर प्रतिबंध के बाद से इस संगठन से जुड़े कई चौंकाने वाला खुलासे हो चुके हैं. अब इस कट्टरपंथी संगठन के खूनी इरादे का चौंकाने वाली हकीकत सामने आई है. खुफिया एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक पीएफआई ने हिंसा फैलाने के लिए एक अलग टीम तैयार कर रखी थी. संगठन ने इसे Hit Squad नाम दे रखा था. आइये आपको बताते हैं ये Hit Squad कैसे घटनाओं को अंजाम देता था.
हर Hit Squad में 4-5 PFI के कैडर जो शारीरिक रूप से मजबूत होते हैं, उन्हें ही टीम में रखा जाता था. Hit Squad की मदद के लिए Support Squad भी होती थी, जो लोकल खुफिया जानकारी इकट्ठा करने का काम करती थी. Hit Squad में शामिल सदस्य ज्यादातर ताकवर,चाकू और तेज धार हथियार से टारगेट पर हमला करते थे. हमले के लिए बाइक का इस्तेमाल किया जाता था.