बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की एक बार फिर से प्रेग्नेंसी की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन खबरों को उस वक्त जोर मिला जब ऐश्वर्या राय बच्चन देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर ओवरसाइड ओवरकोट पहने स्पॉट हुईं. ऐश्वर्या का ये एयरपोर्ट लुक जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो फैंस उनकी प्रेग्नेंसी की अटकलें लगाने लगे. देखिए किन फोटोज की वजह से ऐश्वर्या की प्रेग्नेंसी की खबरों को फिर से जोर मिला है.
इन तस्वीरों में ऐश्वर्या व्हाइट ओवरसाइज कोट के साथ ब्लैक कलर के टाइट्स और ब्लैक टी-शर्ट के साथ स्पोर्ट्स शूज पहने दिखीं.अपने लुक को पूरा करने के लिए ऐश्वर्या ने बालों को ओपन करके लाइट मेकअप किया हुआ था. साथ ही ड्रेस से मैचिंग का ब्लैक कलर का हैंडबैग भी पकड़े नजर आईं.