उत्तराखंड में मां की मौत के बाद पेट भरने के लिए दर-दर भटकने वाले मासूम की किस्मत रातों-रात बदल गई और वो करोड़ों का मालिक निकला. दरअसल, कोरोना की चपेट में आने की वजह से बच्चे की मां का निधन हो गया था. इसके बाद दो वक्त के भोजन के लिए वो लोगों के सामने हाथ फैलाने और भीख मांगने के लिए मजबूर था. वो कैसे भी अपना गुजर-बसर कर रहा था. लेकिन उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि वो करोड़ों का मालिक है.
बच्चे के पिता और दादा, दोनों का निधन हो चुका था, लेकिन वो नहीं जानता था कि उसके दादा ने उसके नाम करोड़ों की संपत्ति छोड़ रखी है. उसके दादा ने मरने से पहले अपनी आधी संपत्ति अपने पोते के नाम कर दी थी. इसके बाद से ही परिवार वाले उस बच्चे की तलाश में थे. एक दिन अचानक गांव के एक युवक ने उस बच्चे को देखा और उसके परिवार वालों को उसके बारे में जानकारी दी.