देश में किसानों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य सरकार की ओर से किसानों के हितों को ध्यान में रखना है. इसके साथ ही अब कर्जदार किसानों के लिए सरकार की ओर से एक बड़ा ऐलान किया गया है।
इसका असर हजारों किसानों पर पड़ने वाला है। दरअसल, कर्जदार किसानों के लिए एकमुश्त निपटान योजना की घोषणा की गई है। इसके साथ ही किसानों के कई खर्चों को भी माफ किया जाएगा।
ये योजना हरियाणा सरकार की ओर से जारी की गई है। हरियाणा ने कर्जदार किसानों के लिए एकमुश्त निपटान योजना की घोषणा की है। हरियाणा सरकार ने कर्जदार किसानों या जिला कृषि और भूमि विकास बैंक के सदस्यों के लिए एकमुश्त निपटान योजना की घोषणा की है। यदि कर्ज लेने वाले किसान की मृत्यु हो गई है, तो उनके वारिसों को 31 मार्च 2022 तक मूलधन जमा करने पर यह छूट दी जाएगी। बैंक के मृत कर्जदारों की कुल संख्या 17,863 है, जिनकी कुल बकाया राशि 445.29 करोड़ रुपये है।
ब्यूरो रिपोर्ट ‘द इंडियन ओपिनियन’