इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बड़ा बवाल, छात्रों और गार्ड के बीच मारपीट, आगजनी और फायरिंग
यूनिवर्सिटी के छात्र नेताओं ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप लगाया है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है
पुलिस के मुताबिक इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में फीस वृद्धि को लेकर छात्रों ने विरोध जताया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मोटरसाइकिल जलाई, कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. यूपी एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है. सीपी प्रयागराज समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है.
छात्रों और गार्ड के बीच हुई मारपीट की इस घटना में कई छात्र घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक छात्रों और सिक्योरिटी गार्ड्स के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई है. वहीं, यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सिक्योरिटी गार्ड्स पर फायरिंग का आरोप लगाया है.