खेसरहा। थाना क्षेत्र के सकारपार चौंकी में पानी निकासी के लिए पाइप डालते समय हुए विवाद में मारपीट के दौरान 04 लोगों के घायल होने की शिकायत पत्र खेसरहा थाने में दी गई है।28 अक्टूबर को परशुराम (55) ने दिए कंप्लेन में लिखा कि 28-10 को समय 03 बजे पाइप डालते समय लखनऊ में तैनात सिपाही कन्हैया प्रसाद अपने परिवार के साथ घर पहुंच कर अचानक हमला कर दिया जिससे मेरा सर फट गया और मेरी लड़की सुभावती का भी सर फट गया , पत्नी मैना देवी को भी मारे पीटे हैं।बेटे राजू कुमार को लाठी डंडे व लात घूसे से मारे।
परिवार की बहू किरन पत्नी बिरेंद्र की पत्नी को खेत में पटक पटक कर मारा पीटा। प्रार्थना पत्र देते हुए दोषियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है।इस विषय में थानाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों से शिकायत मिला है कंप्लेन दर्ज कर लिया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस निगाह रखे हुए है।