अमेरिका के टेक्सास में भारतीय-अमेरिकी महिलाओं पर नस्लीय हमले का मामला सामने आया है। यहां के प्लानो शहर के सिक्स्टी वाइन्स रेस्टोरेंट के बाहर चार महिलाएं भारतीय लहजे में बात कर रही थीं।
भारतीय महिलाएं अपने दोस्तों के साथ डिनर कर वापस लौट रहीं थीं। उसी समय अमेरिकी-मैक्सिकन मूल की महिला ने चीखते हुए उनपर हमला किया तथा थप्पड़ भी मारा 24 अगस्त को हुई इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद 25 अगस्त को प्लानो पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला पर असॉल्ट और जानलेवा धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है।
आरोपी महिला भारतीय महिलाओं के समूह से कह रही है कि, ‘मुझे तुम भारतीयों से नफरत है। इस देश में तुम लोग भरे पड़े हो। तुम्हें बेहतर जिंदगी चाहिए थी, तो तुम यहां आ गए, लेकिन तुम जैसे लोगों की वजह से ये देश बर्बाद हो रहा है। आरोपी महिला पर धमकी देने व असॉल्ट का मामला दर्ज हुआ है। जमानत के लिए उसे लगभग 10 हजार डॉलर का बांड चुकाना होना।
ब्यूरो रिपोर्ट ‘द इंडियन ओपिनियन’